बिहारशरीफ, जून 13 -- वेतन-पेंशन भुगतान संकल्प सभा पटना में जुलाई के दूसरे सप्ताह में : फैक्टनेब वेतन एवं पेंशन भुगतान में उदासीनता से शिक्षाकर्मियों में आक्रोश संकल्प सभा में राज्यपाल समेत अन्य गणमान्य को किया जाएगा आमंत्रित बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहार के लगभग 220 परीक्षाफल आधारित अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत 25 हजार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन-पेंशन भुगतान करने, 2015-18 से आठ शैक्षणिक सत्रों का बकाया अनुदान राशि एकमुश्त बैंक खाते में भेजने व अन्य मांगों को लेकर शिक्षाकर्मी जुलाई के दूसरे सप्ताह में पटना में संकल्प सभा करेंगे। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के अध्यक्ष डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो. राजीव रंजन व मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण ग...