पटना, दिसम्बर 24 -- राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों को तकरीबन 305 करोड़ रुपये की राशि जारी हुई है। इस राशि से विश्वविद्यालयों में दिसंबर के वेतन एवं पेंशन का भुगतान होगा। जारी हुई राशि में 135.9655 करोड़ वेतन मद की और 168.29 करोड़ रुपये की राशि पेंशन मद की है। विश्वविद्यालयों को वेतन एवं पेंशन मद की राशि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल के हस्ताक्षर से बुधवार को जारी हुई। जानकारी के अनुसार, वेतन मद में पटना विश्वविद्यालय को 10.58 करोड़, मगध विश्वविद्यालय को 14.67 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 19.75 करोड़, जयप्रकाश विश्वविद्यालय को 13.7635 करोड़, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 4.452 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 7.58 करोड़, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 11.42 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 17.33 करोड़, कामेश्वर सिं...