मुंगेर, मई 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार में विश्वविद्यालय शिक्षकों के वेतन और पेंशन भुगतान की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। विशेष रूप से मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षक महीनों से वेतन और भत्ते से वंचित हैं। मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव प्रो. हरिश्चंद्र शाही ने बताया कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों को नवंबर 2024 से अब तक वेतन नहीं मिला है। यह स्थिति शिक्षकों को भुखमरी के कगार पर ला चुकी है, लेकिन शिक्षा और वित्त विभाग अब भी निष्क्रिय बने हुए हैं। शिक्षकों की यह पीड़ा शिक्षा व्यवस्था की गंभीर अवहेलना की ओर इशारा करती है। इस संकट को लेकर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (एआईफुक्टो) ने भी राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री को ज्ञाप...