वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कोऑपरेटिव बैंक इम्प्लाइज यूनियन (सीबीईयू) का दो दिनी अधिवेशन 13 और 14 दिसम्बर को परेड कोठी स्थित होटल प्रताप पैलेस में दोपहर 12 बजे से होगा। पूर्वांचल में पहली बार यह अधिवेशन हो रहा है। इसमें कर्मचारियों के वेतनमान पुनरीक्षण, नई भर्ती, पेंशन योजना समेत अन्य लम्बित मांगों पर आवाज बुलंद की जाएगी। परेड कोठी स्थित टूरिस्ट बंगलो में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री सुधीर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि आरएसएस के सम्पर्क प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल होंगे। इस अवसर पर यूनियन के मंत्री नायब सिंह समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...