सोनभद्र, अगस्त 18 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद एनसीएल बीना खदान में सुरक्षा में लगे निजी कम्पनी के दर्जनों सुरक्षा कर्मियों ने वेतन भुगतान को लेकर सोमवार को कार्य ठप कर दिया। सुरक्षा कर्मियों का आरोप था कि बीते जून माह से प्रबंधन द्वारा वेतन नहीं दिया गया जिससे आर्थिक संकट पैदा हो गया है। जानकारी के मुताबिक दो सुरक्षा एजेंसियों के लगभग 80 सुरक्षा कर्मियों से ज्यादा कर्मी इस समय मौजूद थे। सुरक्षा प्रभारी भारतेंदु तिवारी ने आक्रोशित सुरक्षा कर्मियों को समझा बुझाकर शांत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...