लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ। वेतन विसंगती और समय से वेतन न मिलने से नाराज सिटी बस परिचालक ने दुबग्गा डिपो पर भूख हड़ताल शुरू कर दिया। दावा किया कि उनके समर्थन में परिचालक और चालकों ने बसें नहीं चलाईं। नतीजतन डिपो में 30 से अधिक सिटी बसें खड़ी रहीं। भूख हड़ताल शुरू करने वाले परिचालक सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि रोडवेज अधिकारियों की मनमानी और प्रताड़ता से सिटी बस के चालक और परिचालक परेशान हैं। यहां पूरी तरह मनमानी की जा रही है। आरोप लगाय कि जो पैसा देता है, उसका पूरा वेतन दिया जाता है। जो नहीं देता है उसे पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा है। कहा कि अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। हम लोगों को वेतन नहीं मिल रहा है, यदि दिया भी जाता है तो इतना कम होता है कि उससे अपना पेट नहीं भर पाते तो परिवार कहां से चलाएंगे। कहा कि उनके समर्थन में डिपो के अन्य चालक और पर...