प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। प्रयागराज मेला प्राधिकरण में काम कर रहे सफाई कर्मियों ने वेतन न मिलने पर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें चार महीने का वेतन नहीं दिया गया और बिना किसी नोटिस हटा दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की। सफाई कर्मियों ने बताया कि उन्हें 14 हजार रूपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था, लेकिन दिया जा रहा है सात से 12 हजार रूपये। इस मनमानी पर भी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान गीता देवी, रितेश कुमार हेला, अनिल कुमार हेला, राम नरेश वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, होरी लाल वाल्मीकि, संजय वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...