हल्द्वानी, मई 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। विभागीय इकाई उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को वेतन न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों का घेराव किया। उन्होंने शीघ्र वेतन आहरण न होने पर उग्र आंदोलन की राह पर चलने की चेतावनी दी है। राजकीय मेडिकल कॉलेज और एसटीएच में तैनात उपनल कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है। इस कारण बुधवार को उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी और वित्त नियंत्रक का घेराव किया। प्राचार्य और वित्त नियंत्रक ने एक सप्ताह के अंदर वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि उपनल कर्मी सरकार की रीढ़ हैं। उन्हें अतिशीघ्र वेतन दिया जाए। यहां नीरज हेड़िया, पूरन चन्द्र भट्ट, चंदू कफल्टिया, सुंदर चौहान, तेजा सिंह बिष्ट, ललित कफल्टिया, मनमोहन पाटनी, मदन नौलिया, ...