संभल, जुलाई 30 -- एनकेबीएमजी कॉलेज के स्थायी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जून माह का वेतन न मिलने से नाराज़ होकर मंगलवार को कॉलेज परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और कार्य बहिष्कार की शुरुआत कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 28 जुलाई तक वेतन दिए जाने का अनुरोध पूर्व में किया जा चुका था, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने वेतन संबंधी समस्या को लेकर प्राचार्या, अवैतनिक मंत्री और विभागीय उच्चाधिकारियों को पहले ही सूचित कर दिया था, परंतु न तो उन्हें आश्वस्त किया गया और न ही वेतन भुगतान की कोई समयसीमा तय की गई। इससे क्षुब्ध होकर कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी 29 जुलाई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और धरना देने को विवश हुए हैं। शिक्षकों और कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनका लंबित वेतन...