हरिद्वार, जुलाई 25 -- ऋषिकुल एवं गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक विवि के कर्मचारियों ने शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत वेतन न मिलने के विरोध में काली फीती बांधकर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि शासन द्वारा 15 जुलाई को वेतन मद में बजट जारी कर दिया गया था, फिर भी आज तक उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि 28 जुलाई तक वेतन नहीं मिलता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...