कन्नौज, नवम्बर 1 -- कन्नौज, संवाददाता। जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों ने एक बार फिर हड़ताल शुरू कर दी है। जिससे अस्पताल में ओपीडी और वार्ड के साथ ही इमरजेंसी में गंदगी पड़ी रही और मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। जिससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। कर्मचारियों का कहना है कि दो महीने से वेतन न मिलने से उनके परिवारों का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से नियुक्त सफाईकर्मी नियमित रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि पिछले दो महीनों से कंपनी ने उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया है। जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। शनिवार को कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा करते हुए काम बंद कर दिया जिससे अस्पताल प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। वेतन को लेकर दीपावली से पहले भी हड़ताल की गई...