संभल, अप्रैल 11 -- चन्दौसी। जनपद के इंटर कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनमें रोष है। शिक्षकों का कहना है कि प्रधानमंत्री सूर्य योजना के नाम पर वेतन रोका गया, जो न सिर्फ अनुचित है बल्कि अन्य जिलों में ऐसा कोई आदेश लागू नहीं किया गया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (माध्यमिक शिक्षा) गुलाब देवी से मिले और अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराया। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष मोहित सक्सेना के नेतृत्व में मंत्री से मुलाकात की और प्रधानमंत्री सूर्य योजना से वेतन अवरुद्ध किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का आरोप है कि यह दबाव की नीति है, जो केवल चंदौसी में लागू की जा रही है। नवरात्रि, रामनवमी और ईद जैसे त्योहार बिना...