हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले के अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर आर्थिक संकट गहरा गया है। मंगलवार को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अजय भट्ट से मिलकर ज्ञापन सौंपा और जल्द वेतन भुगतान की मांग की। शिक्षकों ने बताया कि प्रशासनिक देरी और जांच प्रक्रिया के चलते वेतन भुगतान ठप हो गया है। सांसद ने आश्वासन दिया कि वह मामले को उच्च स्तर पर उठाकर शीघ्र समाधान का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में रश्मि राज खेड़ा, पंकज बेलवाल, राकेश जोशी, सुनीता भट्ट, डॉ. चंद्र प्रकाश उप्रेती समेत कई शिक्षक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...