लखनऊ, फरवरी 16 -- वेतन न मिलने पर नगर निगम जोन दो के आउटसोर्सिंग संविदा सफाई कर्मचारियों ने मवैया चौराहे के पास रविवार को प्रदर्शन किया। कहा कि यदि एक-दो दिन में वेतन नहीं मिला तो कूड़ा उठाना रोक दिया जाएगा। संविदा कर्मियों ने बताया कि कार्यदायी संस्था के पास जोन 2, 5 और 8 में कूड़ा उठाने का जिम्मा है। आरोप लगाया कि कंपनी की ओर से पिछले 45 दिन से किसी भी सफाई कर्मचारी की सैलरी नहीं दी गई। 10 दिन पहले भी कर्मचारियों ने विरोध जताया था तो उन्हें जल्द सैलरी देने का आश्वासन कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर ने दिया था। कर्मचारियों ने कहा कि सैलरी न मिलने से उधार लेकर घर खर्च चलाने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...