रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर। समय पर वेतन न मिलने से रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने रोष जताया है। रोडवेज कर्मचारी संगठन समय पर वेतन देने की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने सहायक महाप्रबंधक से वार्ता के लिए समय मांगा है। उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन रुद्रपुर डिपो ट्रेफिक शाखा के उपाध्यक्ष सुनील कुमार भटनागर ने कहा कि समय पर वेतन नहीं मिलने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रहा है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थित खराब हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...