रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने दो माह से वेतन न मिलने पर कड़ा रोष जताया है। कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन भुगतान की मांग करते हुए कहा कि नवंबर माह शुरू हो गया, लेकिन अभी तक सितंबर और अक्तूबर का वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ की ट्रैफिक और कार्यशाला शाखा के कर्मचारियों ने कहा कि अक्तूबर में सितंबर का वेतन मिल जाना चाहिए था, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन नहीं दिया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। इस मौके पर ट्रैफिक शाखा अध्यक्ष रूप सिंह, कार्यशाला शाखा अध्यक्ष सुनील कुमार, मंत्री जगदीश चंद्र अधिकारी, क्षेत्रीय मंत्री ललित मोहन पांडे, मनोज गुरुरानी, पुरुषोत्तम कुमार, अवतार सिंह और वीरेंद्र कुम...