रुडकी, सितम्बर 15 -- इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों ने 14 माह से लंबित वेतन न मिलने पर 20 सितंबर को सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है। रविवार को कर्मचारी दिनेश कुमार, राजू सिंह, मोहन कुमार, राजकुमार, वेदप्रकाश, मनमोहन, प्रदीप, हरीश, धर्मदास आदि ने थाना परिसर में एसआई जय सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि बार-बार मांग करने के बावजूद वेतन नहीं मिल पाया है, जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...