नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण मंगलवार को सेवा नगर डिपो के प्राइवेट बस ड्राइवरों ने कामकाज ठप कर दिया। उन्होंने हड़ताल कर बसों को डिपो से बाहर निकालने से इनकार कर दिया। बसों के रूटों पर न निकलने के कारण यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डिपो के ड्राइवरों ने बताया कि पैराग्रीन नाम की कंपनी ने उन्हें बसों पर तैनात किया है। तीन महीने बीते गए हैं, कंपनी ने उन्हें वेतन नहीं दिया है। वेतन पहले ही इतना कम दिया जा रहा है कि उससे परिवार का महीने भर का खर्च पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में तीन महीने तक वेतन न मिलने के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के महासचिव मनोज शर्मा का कहना है कि दिल्ली सरकार विभागों का निजीकरण करती चली जा रही...