संभल, अप्रैल 19 -- ठेका कर्मचारियों का आश्वासन के बाद भी वेतन नहीं दिया गया। जिससे आक्रोशित ठेका सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार काम काज ठप कर दिया। काम काज ठप होने से डोर टू डोर कूड़ा भी संग्रहीत नहीं हो सका। हालांकि वार्ता के बाद 11 बजे सफाई कर्मी काम पर लौट आए। ठेका सफाई कर्मियों को माह की प्रत्येक सात तारीख को वेतन दे दिया जाता है। इस बार में 16 अप्रैल तक वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ टैरियर यूटिलिटी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड रवि प्रताप से मिले थे। रवि प्रताप ने वार्ता के बाद 17 अप्रैल को वेतन खाते में पहुंचने का आश्वासन दिया। कर्मचारियों ने 17 अप्रैल तक वेतन न मिलने पर काम काज ठप करने की चेतावनी दी थी। आश्वासन के बाद 17 अप्रैल को भी ठेका सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। जिससे उनमें रोष...