देहरादून, दिसम्बर 16 -- देहरादून। गांधी शताब्दी शताब्दी में दो माह से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों में आक्रोश भड़क गया। कर्मचारियों ने सुबह आठ बजे सफाई बंद कर दी। इससे शौचालयों एवं ओपीडी आदि में गंदगी से दिक्कतें हो गई। कर्मचारियों का कहना था कि ठेकेदार उन्हें कहते हैं अस्पताल प्रबंधन बिल पास नहीं कर रहा है। इस वजह से वेतन अटका है। अस्पताल इंचार्ज डॉ. अनिल आर्य ने कर्मचारियों को समझाया तो करीब साढ़े नौ बजे सफाई शुरू की गई। इस दौरान अमित कुमार, मनोज, विजय, केदारनाथ, सतीश तिवारी, साहिल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...