मेरठ, अक्टूबर 29 -- गढ़ रोड स्थित त्यागी एसोसिएट कॉम्प्लेक्स में संचालित एक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। आरोप है कंपनी ने बिना सूचना उन्हें नौकरी से निकालकर लाखों का वेतन हड़प लिया। निरवासा हेल्थ केयर कंपनी ने अगस्त में सेंटर की शुरुआत की। एचआर और मैनेजर की देखरेख में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं की भर्ती की गई थी। कर्मचारियों का कहना है उन्होंने एक से दो महीने कार्य किया, लेकिन कंपनी ने वेतन नहीं दिया। मंगलवार को 15 कर्मचारी मेडिकल थाने पहुंचे और कंपनी के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने बताया सोमवार सुबह जब वे ऑफिस पहुंचे, तो देखा कि कंपनी का सारा सामान हटा लिया गया था। आरोप है कंपनी ने बिना किसी कर्मचारी को सूचना दिए सेंटर बंद कर दिया। कर्मचारियों ने सेंटर हेड पर आरोप लगाया वह दस दिनों से फरार है और...