रामपुर, मई 30 -- नगर पंचायत कार्यालय में दो माह का वेतन ना दिए जाने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत दढ़ियाल कार्यालय पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को सफाई कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय पर एकत्र हुए तथा अपना दो माह अप्रैल व मई दो माह के वेतन के भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष रावत वाल्मीकि के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर मुख्य लिपिक कृष्ण कुमार को ज्ञापन देकर जल्द सफाई कर्मचारीयो के दो माह का वेतन भुगतान किए जाने की मांग कीहै । रावत वाल्मीकि ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन अधिशासी अधिकारी ना होने का बहाना बनाकर सफाई कर्मचारीयों को दो माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है जिससे सफाई कर्मचारीयो को परिवार का पालन पोषण करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और ना ही सफाई कर्मचारीयों क...