कन्नौज, दिसम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नवंबर माह के बकाए वेतन को दिलाए जाने की मांग की गई है। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि वह लोग लंबे समय से बिजली विभाग में काम कर रहे हैं। आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों का बकाया वेतन कंपनी के द्वारा नवंबर माह का अभी तक नहीं दिया गया है। इसके अलावा जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का ईपीएफ नहीं जमा किया गया है और फेस अटेंडेंस के कारण बहुत से संविदा कर्मचारियों का वेतन सितंबर, अक्टूबर माह का भुगतान नहीं किया गया है। उक्त के संबंध में संबंधित कंपनी पर अधिशासी अभियंता द्वारा अपने स्तर पर उचित कार्रवाई करते हुए बकाए वेतन का भुगतान 25 दिसंबर तक कराए जाने की म...