मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम के रिटायर कर्मियों ने सातवें वेतनमान के निर्धारण में धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही इसमें शामिल दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। सीताराम ठाकुर, शिवशंकर चौधरी, हरिशंकर यादव व अन्य रिटायर कर्मियों के मुताबिक सेवा पुस्तिका में दर्ज पद के अनुसार वेतनमान का निर्धारण नहीं किया गया है। बिना किसी प्रोन्नति या आदेश के वेतनमान का ग्रेड पे बढ़ा दिया गया है। कर्मियों की वरीयता पर ध्यान नहीं रखते हुए वरीय कर्मी का कम और जूनियर कर्मी का अधिक वेतनमान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...