उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव। महीनों बाद भी चयनवेतनमान के लाभ से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के हाथ खाली है। पहले ब्लॉक और अब लेखा में पत्रावलियों के पहुंचने के बाद भी शिक्षकों को उनके हक से वंचित रखा गया है। लेखा से वेतन निर्धारण न होने के कारण इस माह भी सैकड़ों शिक्षकों चयनवेतनमान नहीं लग पाएगा। जिले में 10 साल की नौकरी पूरी कर चुके करीब एक हजार शिक्षकों को चयन वेतन का लाभ दिया जाना है। कई महीनें पहले ब्लॉक अफसर पटल सहायक और अधिकारियों ने लापरवाही की। जब वहां से हुआ तो जिले में समय लगा। आखिरकार 6 सितंबर को तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इनका निस्तारण किया था। इसमें करीब 5 सौं शिक्षकों को इसका लाभ देने का आदेश हुआ था जबकि शेष में कुछ कमियों के बने होने के कारण निरस्त कर दिया गया था। बेसिक शिक्षा विभाग से आदेश जारी होने के बाद ब्लॉक स...