सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सीतामढ़ी । बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की बैठक रविवार को मध्य विद्यालय चकमहिला में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सीतामढ़ी का स्वागत किया गया। बैठक में राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार एवं अन्य में भूतलक्षी प्रभाव से मिलने वाले प्रोन्नति की सूची जारी नहीं होने पर खेद व्यक्त किया गया।सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है जिस कारण हर महीने आर्थिक हानि हो रही है।जल्द से जल्द वेतन निर्धारण करने की मांग की गई। बैठक में मांग की गयी कि विभागीय निदेशानुसार सभी भत्ता देते हुए सेवा पुस्तिका का संधारण किया जाए। शिक्षकों के त्रुटिपूर्ण एक्छिक स्था...