समस्तीपुर, मई 2 -- समस्तीपुरRs.। समक्षमता परीक्षा पासकर विशिष्ट हुए शिक्षकों को उम्मीद थी उन्हें हर महीने नियमित वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन फिलहाल स्थिति यह है कि उन्हें चार महीनों से वेतन नहीं मिला है और पुराना बकाया भी है। नए वेतनमान का निर्धारण कैसे हो, इसपर भी विभाग के अधिकारी स्पष्ट नहीं हैं। इससे शिक्षकों में ऊहापाेह की स्थिति बनी हुई है। इस कारण जीवन निर्वाह भी मुश्किल हो गया है। जिले में करीब 8242 विशिष्ट शिक्षक कार्यरत हैं। बोले समस्तीपुर के तहत विशिष्ट शिक्षकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। कहा, शिक्षा विभाग उनकी समस्याओं का जल्द निदान करे। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों के चेहरे पर असमंजस है। एक तो प्रान नंबर जेनरेट नहीं होने के कारण नियुक्ति के तीन माह तक वेतन के लिए दौड़ भाग लगानी पड़ी।...