रांची, दिसम्बर 24 -- रांची। एचईसी संयुक्त मोर्चा ने 25 दिसंबर के पूर्व वेतन नहीं जाने पर नाराजगी जताई। यूनियन की बुधवार को हुई बैठक में इसके खिलाफ केंद्रीय श्रमायुक्त धनबाद से शिकायत करने का निर्णय हुआ। सीएमडी व भारी उद्योग मंत्रालय को भी पत्र लिखा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, एचईसी श्रमिक संघ के अध्यक्ष शनि सिंह, एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद, जानता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी, हटिया कामगार यूनियन के महामंत्री आरके शाही और हटिया लोकमंच यूनियन के सचिव विमल महली मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...