रुडकी, जनवरी 21 -- भगवानपुर विधायक ममता राकेश बुधवार को 17 माह से वेतन नहीं मिलने से धरने पर बैठे लक्ष्मी शुगर मिल इकबालपुर के कर्मचारियों से मिलीं। उन्होंने कर्मचारियों को 27 जनवरी तक वेतन नहीं मिलने पर अनशन में शामिल होने की बात कही। इकबालपुर शुगर मिल में काम करने वाले कर्मचारियों को 17 माह से वेतन नहीं मिल पाया है। इसके चलते कर्मचारियों ने 23 दिन पहले शुगर मिल परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बुधवार को धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के बीच भगवानपुर कांग्रेस विधायक ममता राकेश भी पहुंचीं। विधायक ममता राकेश ने कहा कि वह कर्मचारियों के साथ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...