हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी। परिवहन निगम के कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों ने जल्द वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने मामले में मंडलीय प्रबंधक को पत्र भेजा है। यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद बिष्ट और क्षेत्रीय मंत्री मनिंदर सिंह ने बताया कि दो माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। कहा कि अगर जल्द जून व जुलाई का वेतन नहीं दिया गया तो 10 सितंबर से आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...