आजमगढ़, सितम्बर 12 -- आजमगढ़,संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनरायन गुट)के प्रदेशीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह के आवास पर गुरुवार को संगठन की बैठक हुई। बैठक में जिले में स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को वेतन न दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक को चेतावनी दी गई की शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं किया गया,तो संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। प्रदेशीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह आरोप लगाया कि स्थानांतरण से आए हुए शिक्षकों का वेतन जानबूझकर रोका जा रहा है । संगठन के जिला अध्यक्ष हिमांशु राय ने कहा कि जिले में अन्य जनपद से आनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया के माध्यम से आए हुए शिक्षकों दो माह पूर्व ही अपने -अपने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। दो माह से अधिक का समय होने के बाद भी उनको वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन ...