गुड़गांव, अप्रैल 22 -- सोहना। खंड की 35 ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मियों ने अपने दो माह का वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए महानिदेशक विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा से मांग की है। मंगलवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में खंड 35 ग्राम पंचायतों में लगे सफाई कर्मियों ने दो माह से वेतन न मिलने के कारण धरना पर बैठ गए। यह विरोध प्रदर्शन ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की प्रधान बिमलेश की अध्यक्षता में दिया गया। इस अवसर पर अपने साथी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बिमलेश ने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री ने ग्रामीण सफाई कर्मियों का मानदेह बढ़ा दिया है। बढ़़ा हुआ 13 हजार 960 रुपये का वेतन मार्च और अप्रैल माह का अभी तक नह...