हापुड़, जनवरी 21 -- सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारी वेतन नहीं मिलने पर बुधवार को विकास भवन स्थित श्रम विभाग कार्यालय पहुंचे और बकाया भुगतान करने की अधिकारियों से मांग की। आरोप है कि कर्मचारियों का वेतन का मिल पर दो करोड़ रुपये का बकाया है। जिसका समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को परिवार के भरण-पोषण करने में परेशानी आ रही है। कर्मचारी संजीव कुमार, पुष्पेंद्र तेवतिया, धर्मवीर, दीप सिंह और सुमित त्यागी ने कहा कि वह सिंभावली शुगर मिल में कर्मचारी हैं। 2023 से मिल में ही काम कर रहे है। फरवरी 2024 को दोबारा से नवीनीकरण से हुआ था। इसके बाद लगातार कार्य किया जा रहा है। 2025 में फरवरी और मार्च का आज तक वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को शिकायत की गई थी। जिसके बाद श्रम विभाग में तैना...