जमुई, फरवरी 21 -- झाझा । निज प्रतिनिधि नियोजित से विशिष्ट बने झाझा प्रखंड सहित पूरे जिले के शिक्षकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पहले उन्हें प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में वेतन मिल जाया करता था। वहीं इस बार फरवरी माह बीतने जा रहा है लेकिन जनवरी का वेतन अभी तक नहीं मिल सका है और कब तक मिलेगा, यह भी कोई बताने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब इन शिक्षकों के सामने वेतन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। वहीं वेतन नहीं मिलने से इन विशिष्ट शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई शिक्षकों ने बताया कि पहले ईपीएफओ से वेतन अच्छादित था तो, महीने के पहले सप्ताह में वेतन मिल जाता था। लेकिन विशिष्ठ शिक्षक बन जाने के बाद उनका वेतन राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादित होगी। इसके लिए इन शिक्षकों का पहले परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट बनेगा, इस...