रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने समय से वेतन न मिलने पर गहरा रोष जताया है। संगठनों ने तुरंत वेतन जारी करने की मांग की है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ट्रैफिक शाखा के मंत्री इमरान खान ने कहा कि नवंबर समाप्त होने को है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को अक्तूबर माह का वेतन नहीं मिला है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ट्रैफिक शाखा के अध्यक्ष धर्मपाल कांबोज ने भी रोष जताते हुए कहा कि समय पर वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं। उन्होंने जल्द वेतन भुगतान की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...