लोहरदगा, मई 18 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। नगर पर्षद कर्मचारी संघ ने शनिवार को आउटसोर्सिंग कर्मियों को पारिश्रमिक मिलने में देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के नेता महेश कुमार सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी और नगर पर्षद के कर्मचारी विरोधी रवैया के कारण नगर परिषद लोहरदगा के सफाई कर्मी 19 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हैं। नगर पर्षद से पैसा मिलने के बावजूद मात्र जनवरी 2025 का वेतन कम्पनी के द्वारा दिया गया है। समाज के सबसे कमजोर तबके से आनेवाले नगर पर्षद के सफाई कर्मियों का शोषण कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने से बाल-बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में काफी परेशानी हो रही है। बीमार सदस्य को डाक्टर से दिखा कर दवा खरीदने का पैसा नहीं है। दुकानदार ने राशन उधार देना बन्द कर दिया है। सर्व सम्मति से...