बेगुसराय, मार्च 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। दो माह से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद योगदान कर चुके विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान अधर में है। होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार सामने है और वेतन भुगतान अटके रहने की स्थिति में जिले के शिक्षकों का आक्रोश है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष शनिवार को बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट के बैनर तले प्रतिवाद सभा में वक्ताओं ने ये बातें कहीं। शिक्षकों ने समाहरणालय चौक से नगरपालिका होते हुए जिला शिक्षा कार्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला। बीएसटीए गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र और जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश ने बताया कि विरमन तिथि से ग्रेड पे मामले पर भी प्रखंड और जिला के बीच मार्गदर्शन के नाम पर संबंधित शिक्षकों का सेवापुश्त संधारण ठप है। बीपीएससी से बहाल विद्यालय अध्यापकों के सेवापुस्त...