बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती। पिछले दो माह से फेशियल अटेंडेंस के नाम पर वेतन रोके जाने से नाराज अभियंता, जेई समेत अन्य संवर्ग के कर्मचारियों ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने राजस्व संबंधी कार्य नहीं किया। मंगलवार को भी सभी कर्मियों ने विरोध-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है। संगठन के नेताओं का कहना है कि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती रहे इसका ध्यान रखा जा रहा है। कर्मचारी नेता अशर्फीलाल ने कहा कि विद्युत आपूर्ति एक आवश्यक व आकस्मिक सेवा के अंतर्गत आता है, जिसमें किसी भी समय आकस्मिक गंभीर व्यवधान उत्पन्न होने पर रात में, प्रतिकूल मौसम में भी जूनियर इंजीनियरों को कार्यस्थल पर उपलब्ध होना पड़ता है। ऐसे में फेशियल अटेंडेंस के आधार पर बिना कार्य के घंटे निर्धारित किए निर्धारित सम...