प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- अक्तूबर का वेतन नहीं मिलने से बिफरे छावनी परिषद के कर्मचारी मंगलवार को काम ठप करेंगे। कर्मचारी एक घंटा काम ठप कर छावनी परिषद कार्यालय या द्रौपदी घाट स्थित पीसीडीए दफ्तर के सामने धरना दे सकते हैं। कर्मचारी एक दिसंबर की शाम तक पीसीडीए से 8.50 करोड़ अनुदान मिलने की उम्मीद लगाए थे। शाम तक अनुदान की राशि जारी नहीं होने पर कैंटोनमेंट बोर्ड वर्कर्स यूनियन इलाहाबाद ने मंगलवार को एक घंटा काम रोकने का निर्णय लिया। इसके बाद भी पीसीडीए से अनुदान की राशि जारी नहीं होने पर कर्मचारा पूर्णकालिक हड़ताल कर सकते हैं। पीसीडीए से अनुदान की राशि जारी नहीं होने पर छावनी परिषद के कर्मचारियों को अक्तूबर का वेतन नहीं मिला। पेंशनर भी पेंशन की बाट जोह रहे हैं। यूनियन के सचिव शिव कुमार यादव ने बताया कि 600 से अधिक स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों...