बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- वेतन नहीं मिलने से नाराज आरडी कॉलेज के शिक्षकों ने दिया धरना रहे अवकाश पर, पढ़ाई नहीं होने से वापस लौट गये छात्र शिक्षकों ने मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप फोटो 09 शेखपुरा 02 -शहर के आरडी कॉलेज के गेट पर नारेबाजी करते शिक्षक। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वेतन नहीं मिलने से नाराज शहर के आरडी कॉलेज के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश कर कॉलेज के गेट पर ही धरना दिया। मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हाथ में पर्ची लेकर शिक्षकों ने आंदोलन किया। शिक्षकों के अवकाश पर रहने के कारण कॉलेज में पढ़ाई बाधित रही और छात्रों को वापस लौटना पड़ा। महाविद्यालय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डा अनुपम किशोर ने कहा कि विश्विविद्यालय की निष्क्रियता के कारण मुंगेर विश्वविधालय के शिक्षकों और कर्मियों को पा...