गुमला, सितम्बर 29 -- गुमला संवाददाता। गुमला जिले के हाई स्कूल और 2 शिक्षकों की दशहरा इस बार फीकी हो गई है। जिले के लगभग 550 हाई स्कूल और 200 से अधिक 2 शिक्षकों को जुलाई माह से वेतन नहीं मिला है। स्थिति यह है कि बिना किसी लिखित कारण या स्पष्टीकरण के उनका वेतन रोक दिया गया है। न तो शिक्षक जानते हैं कि भुगतान क्यों नहीं हो रहा और न ही पदाधिकारी कोई स्पष्ट जवाब दे रहे हैं।शिक्षकों ने कई बार प्रतिनिधियों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। सितंबर माह में जब पूरे देश में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों का सम्मान किया गया, तब गुमला में इन्हीं शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। इस बाबत शिक्षकों का कहना है कि जे गुरुजी नामक ऐप पर अपडेट न होने के कारण वेतन रुका है, लेकिन इस संबंध में कोई प्रमाण उपलब्ध न...