बक्सर, सितम्बर 30 -- आर्थिक संकट चक्की प्रखंड के किसान सलाहकारों को नहीं हुआ मानदेय भुगतान विभागीय अधिकारी के आदेश के बावजूद नहीं हुआ वेतन भुगतान चक्की, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व में भी किसान सलाहकारों के घर मायूसी छायी हुई है। पिछले कई महीनों से वेतन और ईपीएफ का भुगतान लंबित होने से उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ी हो गई है। स्थानीय प्रखंड में कार्यरत किसान सलाहकार रमेश पांडेय, राजकुमार यादव व बिंदेश्वरी कुमार ने बताया कि पूरे जिले में कुल 112 किसान सलाहकार कार्यरत हैं। लेकिन दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व में भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। उनका कहना था कि विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी वेतन पा चुके हैं, लेकिन किसान सलाहकारों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। दुर्गा पूजा में मानदेय का भुगतान नहीं होने से किसान सलाहकार...