पलामू, सितम्बर 14 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज में एनएच 139 फोर लेन निर्माण कार्य में लगी शिवालया कंस्ट्रक्शन पर स्थानीय कर्मियों ने काफी दिनों से वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है। शनिवार को सुलतानी के पास बने शिवालया कंस्ट्रक्शन के बेस कैंप के पास कई कर्मीयों ने बैठकर कंपनी के प्रति नाराजगी जताई है। कर्मी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि चार महिना से अधिक समय से कंपनी वेतन नही दिया है। कंपनी के अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद सभी कर्मी मान गये, कर्मीयों ने बताया कि बुधवार तक वेतन भुगतान करने का आश्वासन कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...