विकासनगर, जनवरी 16 -- व्यासी बांध परियोजना में कार्यरत श्रमिकों ने कार्यदायी संस्था पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार से टूल डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले हड़ताल कर रहे श्रमिकों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था और यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) उनका आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...