रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम किशनपुर स्थित मां शीतला वेंचर्स लिमिटेड सरिया फैक्ट्री में श्रमिकों ने दो माह से वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को फैक्ट्री गेट पर धरना देते हुए श्रमिकों ने आरोप लगाया कि पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरी खर्चों पर संकट खड़ा हो गया है। कंपनी के एचआर नरेंद्र गंगवार ने बताया कि सभी 118 श्रमिकों का वेतन बैंक में भेज दिया गया है। श्रमिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उन्हें बैंक अकाउंट में वेतन पहुंचने का मैसेज नहीं मिल जाता है, वे कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। प्रदर्शन करने वालों में राकेश कुमार, श्याम रस्तोगी, टीटू सिंह, वेदांत, कृष्णपाल, हरेंद्र, जयप्रकाश, ...