हाथरस, जुलाई 24 -- हाथरस संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने ठेका सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने के विरोध में नगरपालिका में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि 72 घंटे के अंदर वेतन नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मनोज कल्याण ने कहा कि वेतन नहीं मिलने की वजह से सफाईकर्मी बच्चों की स्कूल की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। ड्रैस, कॉपी-किताब भी नहीं खरीद पाए। ज्ञापन देने वालों में बबलू, टोनी, अरविंद चंद्र, नवीन कुमार, किशोर कुमार, अजय कुमार, विशाल कुमार, मषीचरन, अंकित, प्रेमपाल, रनवीर आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...