रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- किच्छा, संवाददाता। नगर पालिका में आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने हड़ताल की चेतावनी दी है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि नगर पालिका किच्छा में सभी कर्मचारियों को 10 तारीख से पहले वेतन का भुगतान होता रहा है। जबकि नया ठेकेदार आउटसोर्स कर्मचारियों को 15 से 20 तारीख तक भुगतान कर रहा है। आउटसोर्स कर्मचारियों का अक्तूबर का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। जिस कारण सभी कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विनोद कुमार ने अक्तूबर व नवंबर माह का वेतन पांच दिसम्बर तक भुगतान किये जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वेतन नहीं मिलने की स्थिती में छह...