रुडकी, फरवरी 15 -- वेतन नहीं मिलने से नाराज इकबालपुर शुगर मिल के कर्मचारियों ने शनिवार को मिल परिसर में प्रदर्शन करते हुए हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे मिल महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जल्दी पूरे वेतन दे दिया जाएगा। जिसके बाद कर्मचारी शांत हुए इकबालपुर शुगर मिल में काम कर रहे कर्मचारियों को पिछले करीब 6 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई की फीस, दवाई और अन्य खर्च को पूरा करने में काफी दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...