फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- लगभग 10 माह से वेतन न मिलने के कारण संकट के दौर से गुजर रहे गुस्साए कर्मचारियों ने दोपहर में अचानक अटल पार्क में ताला जड़ दिया। कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर अपनी मांगों से संबंधित पहले से ही अवगत करा दिया था। कर्मचारियों का स्पष्ट कहना था कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक ताला नहीं खुलेगा। स्थिति का पता लगते ही नगर निगम निर्माण विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए। अधिशासी अभियंता ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनका वेतन आहरित कर दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारियों ने आम जनता के लिए ताला खोल दिया। अटल पार्क में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि लगभग 10 महीने से वेतन न मिलने के कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...