फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- नूंह। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगार, पुन्हाना के सरकारी स्कूल में वेतन घोटाला सामने आया है। इसमें डीडीओ ( ड्रॉइंग और डिस्बर्सिंग ऑफिसर) समेत दो लोगों ने 59 लाख 28 हजार रुपये से अधिक की राशि निकाल ली। बिछोर थाना पुलिस ने इस मामले में एक शिक्षक की शिकायत पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित गणित अध्यापक हामिद हुसैन ने पुलिस को बताया कि वे वर्ष 2009 से 11 सितंबर वर्ष 2017 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगार पुन्हाना में तैनात थे। सितंबर 2017 में उनका तबादला झारोकरी हो गया था। उसके बाद उन्होंने सिंगार स्कूल से एक रुपये एरियर, एलटीसी या शिक्षा भत्ते के नाम पर नहीं लिया था, लेकिन जब 2018 में उन्होंने अपने वेतन की रसीद निकलवाई तो दंग रह गए। उनके यूनिक कोड का इस...